मोमिनपुरा होटल व्यवसायी हत्या मामला; छिंदवाड़ा का हथियार सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 9 पिस्तौल और 84 कारतूस

नागपुर: तहसील पुलिस थाने के मोमिनपुरा परिसर में स्थित अल करीम गेस्ट हाउस के संचालक जमील अहमद अब्दुल करीम की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमील की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में छिंदवाड़ा के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि उससे 9 पिस्तौल अभी तक जब्त की जा चुकी है जमील के हत्यारे मोहम्मद परवेज सोहेल मोहम्मद हारुन, सलमान खान समशेर खान और आशीष सोहनलाल बिसेन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की.
हत्या के षड्यंत्र और आरोपियों को भगाने में भूमिका सामने आने के बाद परवेज के साले अदनान उर्फ आशू रोशन खान को गिरफ्तार किया गया. परवेज ने पुलिस को बताया था कि उसने पिस्तौल मोमिनपुरा के बोरियापुरा में रहने वाले फिरोज हाजी जबीर खान से खरीदी थी. इसीलिए फिरोज को भी गिरफ्तार किया गया.
जांच के दौरान फिरोज ने छिंदवाड़ा के इमरान आलम से पिस्तौल खरीदने की जानकारी दी. उसने बताया कि इमरान बड़े पैमाने पर हथियारों की डीलिंग करता है. सोमवार को पुलिस ने छिंदवाड़ा में छापेमारी कर इमरान को हिरासत में लिया. उससे 4 पिस्तौल और करीब 82 जिंदा कारतूस जब्त किए. बताया जाता है कि इमरान ने मध्य प्रदेश और नागपुर में कई अपराधियों को हथियार बेचे हैं। इरफान ने फिरोज और दूसरे अपराधियों को पिस्तौल की बिक्री किए जाने का कबूल कियाहै. इसके बाद फिरोज की निशानदेही पर उसके घर से ही दो पिस्तौल बरामद की गई.
इरफान और फिरोज से मिली जानकारी के आधार पर हसनबाग के मोनू और गणेशपेठ के मोहसीन से भी दो-दो पिस्तौल बरामद की गई है. इस प्रकरण में अबतक 9 पिस्तौल और 84 कारतुस बरामद की गई है.
जांच में इरफान हथियार तस्करी की अहम कड़ी होने का पता चला है. वह मुलत: छिंदवाड़ा का निवासी है. छिंदवाड़ा में भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. वह फिरोज की मदद से मोमिनपुरा से ही पिस्तौल, कट्टे और कारतुस की बिक्री करता है. तहसील पुलिस ने आज परवेज, सलमान, आशिष, अदनान, फिरोज और इरफान को अदालत में पेश किया. फिरोज और अदनान की हिरासत 5 दिन के लिए बढ़ा दी गई अन्य न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin