कुख्यात शराब तस्कर अशोक चेलानी पर लगा एमपीडीए, खड़ा किया था शराब तस्करी का साम्राज्य

नागपुर: नागपुर शहर के जरिपटका, तहसील, कपिल नगर सहित चंद्रपुर के रामनगर, भद्रावती आदि पुलिस थाना अंतर्गत शराब तस्करी के कई मामलों में लिप्त जरिपटका निवासी कुख्यात शराब तस्कर अशोक पुंजमल चेलानी के खिलाफ पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश के बाद एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई है। उसे गिरफ्तार कर पुणे की येरवडा मध्यवर्ती कारागृह में भेजने के आदेश जारी हुए हैं। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में रखा गया है।
कुख्यात शराब तस्कर अशोक चेलानी के खिलाफ इससे पहले नागपुर शहर के जरिपटका, तहसील, कपिल नगर थाना क्षेत्रों सहित चंद्रपुर के रामनगर और भद्रावती पुलिस थाना अंतर्गत गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने, घर पर जबरदस्ती कब्जा करने, अवैध रूप से शराब की तस्करी करने, आपराधिक मामलों में कट रचने जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
चेलानी मध्य प्रदेश, दिल्ली ,हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों से सस्ती कीमत पर महंगी विदेशी शराब महाराष्ट्र में अवैध रूप से ज्यादा कीमत में बेचने का काम करता था। आरोप ने दारू बंदी होने के बावजूद चंद्रपुर जिले में शराब तस्करी का बड़ा रैकेट खड़ा किया था।
कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने चलनी के अवैध शराब के इस धंधे की कमर तोड़कर उसे गिरफ्तार किया था। उसके पास करीब साढे 41 लाख रूपयों की अवैध महंगी शराब भी बरामद की गई थी। इसके बाद उसकी संगठित गुनहगारी का पता चला था। क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा था। जिसके तहत पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने उसे पुणे की येरवड़ा मध्यवर्ती कारागृह में भेजने के आदेश जारी किए हैं। फिलहाल उसे गिरफ्तार नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में रखा गया है।

admin
News Admin