Nagpur: बिशप कॉटन स्कूल ग्राउंड में किये अवैध कब्जे को मनपा ने किया जमीदोज

नागपुर: बिशप कॉटन स्कूल ग्राउंड में अवैध कब्ज़ा कर बनाए कैफे को नागपुर महानगर पालिका के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने हटा दिया है। स्कूल की जमीन पर गैर क़ानूनी कब्ज़ा के रूप में पहचाने जाने के बाद मनपा ने शुक्रवार को बनाये ढांचे को ध्वस्त कर दिया।
बिशप कॉटन स्कूल का सिविल लाइंस स्थिति वीसीए स्टेडियम के बाजू में ग्राउंड है। कुछ सालों पहले ग्राउंड के एक हिस्से पर कब्ज़ा कर वहां रेस्टोरेंट और कैफे बना लिया। स्कुल प्रशासन द्वारा लगातार कब्ज़ा हटाने को लेकर कैफे संचालक को कहा, लेकिन उसने अपना अवैध कब्ज़ा नहीं हटाया। जिसके बाद स्कुल ने इसकी शिकायत धरमपेठ जोन में की।
जोन की तरफ से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए नोटिस दिया गया। लेकिन इसके बावजूद उसे हटाया नहीं गया। जिसके पश्चात शुक्रवार को मनपा की अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने ग्राउंड पर किये गए कब्जे को जमीं डोज कर दिया।

admin
News Admin