BJP वार्ड अध्यक्ष सचिन साहू की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, शहर में मचा हड़कंप; पुलिस जांच में जुटी
नागपुर: नागपुर शहर के यशोधरा नगर पुलिस थाना अंतर्गत इटाभट्टी चौक इलाके में दिनदहाड़े हुई एक ह्त्या से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष सचिन ओमप्रकाश साहू के रूप में हुई है। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सचिन साहू किसी कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक कुछ हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। सचिन साहू को गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हमले की सूचना मिलते ही डीसीपी निकेतन कदम, यशोधरा थाना पुलिस और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला पुराने विवाद और पैसों के लेनदेन से जुड़ा हो सकता है। प्रारंभिक जांच में सोनू पाजी नामक व्यक्ति और उसके साथियों पर हत्त्या का शक जताया जा रहा है। फिलहाल यशोधरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
हालांकि मृतक के भाई ने बताया कि एक महीना पहले हुए हमले के बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। तब थाने में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करने के नाम पर उनसे पैसों की मांग की थी।
उन्होंने यशोदरा नगर पुलिस पर अपराधियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध होने का भी आरोप लगाया है । साथ ही पुलिस के ढुलमुल रवैये की वजह से उनकी भाई की मौत होने का भी दावा किया है।
इस बेखौफ वारदात ने एक बार फिर नागपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सचिन साहू की हत्या से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।
admin
News Admin