Nagpur: Rust Desk App डाउनलोड करवाकर, बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 2.98 लाख

नागपुर: सिटी में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी किसी न किसी रास्ते से आम जनता व नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेलतरोड़ी थाने से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने कचरा साफ़ करने की शिकायत के नाम पर बुजुर्ग से Rust Desk App डाउनलोड करवाया फिर खाते से 2.98 लाख रूपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनीष नगर स्थित सिल्वर स्टेट निवासी पीड़ित अजय वसंतराव वैध (60) रिटायर्ड कर्मचारी हैं। कुछ दिन पहले पीड़ित के अपार्टमेंट परिसर में मौजूद गार्डन में मौजूद पेड़ पौधों की कटाई हुई थी। हालांकि, कचरा रास्ते में ही पड़ा हुआ था उसे मनपा द्वारा उठाया नहीं गया था। इसी को लेकर पीड़ित ने गूगल से कचरा उठाने के लिए मनपा के नाम से मौजूद 6297467152 नंबर मिला।
पीड़ित ने इस पर फ़ोन लगाया और कचरा उठाने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इसी नंबर से पीड़ित को फ़ोन आया और Rust Desk App डाउनलोड करने को कहा। जैसे ही पीड़ित ने एप डाउनलोड किया आरोपियों ने पीड़ित के अकाउंट से 298,899 रूपये उड़ा दिए। जैसे ही पीड़ित ने यह देख वह तुरंत शिकायत करने बेलतरोड़ी पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
क्या है Rust Desk App?
Rust Desk App एक रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर और ऐप है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से डेस्कटॉप को कंट्रोल कर सकते हो, इसके अलावा आप अपने डेस्कटॉप से मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हो। इसी के साथ अन्य फ़ोन से कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से किसी भी फ़ोन को कंट्रोल कर जो चाहे कर सकते हैं।

admin
News Admin