Nagpur: अवैध पेंड कटाई मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित 4 निलंबित

नागपुर: जिले की रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले रामटेक वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल भगत सहित अन्य तीन वन कर्मीयों को तय मानक से अधिक पेंड कटाई मामले में निलंबित कर दिया गया, जिसके कारण वन कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामटेक वन परिक्षेत्र अधिकारी RFO अनिल भगत ,ACF रविन्द्र घाडगे,वन रक्षक स्वप्निल डोंगरे, वनपाल बाढ़ई का समावेश है। आदिवासियों की भूमि में स्थित पेड़ों को तय मानक से अधिक कटाई मामले में यह कार्यवाही की गई है.प्रकरण को लेकर की गई शिकायत के बाद हुई जांच में दोषी पाए जाने के बाद वन संरक्षक श्री लक्ष्मी के द्वारा चारों वन कर्मियों के निलंबन का आदेश जारी किया गया है।

admin
News Admin