Nagpur: फाइनेंस पर मोबाइल दिलाने का दिया झांसा, 40 लोगों को 55 लाख का चूना

नागपुर: फाइनेंस पर मोबाइल फोन व लोन दिलाने का झांसा देकर महिला सहित तीन आरोपियों ने करीब चालीस लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है। नागपुर के धंतोली थाने में मोबाइल विक्रेता सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में चार आरोपियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके साथियों की तलाश कर रही है।
दाभा चिंतामणि नगर निवासी किरण सतिश पाटील व अन्य 39 लोग इन ठग बाजों की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। जबकी आरोपियों में मोबाइल विक्रेता कृष्णा गुप्ता, रवीना कृष्णा जोतवानी, अमित जैन, मूलचंद उर्फ बंटी जेठानी, शैलेश जैन और हेमंत जोरानी का समावेश है। चार आरोपियों को अभी तक इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि रवीना जोतवानी और अमित जैन अभी फरार है जिनकी तलाश की जारी है।
जानकारी के अनुसार, पिछले साल किरण पाटिल नामक महिला अपनी सहेली के साथ मोबाइल फोन खरीदने के लिए झांसी रानी चौक स्थित मेहता चैंबर्स में आरोपी कृष्ण गुप्ता और रवीना जोटवानी की मोबाइल की दुकान में गई थी। उस दौरान उसकी आरोपियों से जान-पहचान हुई। मोबाइल फोन महंगा होने से आरोपियों ने उसे फाइनेंस पर मोबाइल खरीदने की सलाह दी और फाइनेंस करा देने का आश्वासन भी दिया। इसके लिए अधार पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज भी लिए।
आरोपियों ने इस तरह अन्य लोगों से भी कोई न कोई वस्तु फाइनेंस कराने के नाम पर तो किसी को लाखों रुपए का लोन उठाने के नाम पर दस्तावेज प्राप्त किए थे। उन कागजातों पर लाखों रुपए का लोन उठाया और पीड़ितों को बताया गया कि उनका लोन हुआ ही नहीं है। अब तक ये आरोपी पीड़ितों के नाम पर उठाए गए लोन के करीब 55 लाख रुपए डकार चुके थे।
पीड़ितों को पहले इसकी भनक तक नहीं लगी थी, लेकिन जब किस्त नहीं भरने से पीड़ितों को संबंधित बैंक व फाइनेंस कंपनी से लोन वसूली के लिए नोटिस आने लगे, तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी लोगों से आरोपियों ने यह धोखाधड़ी 21 अप्रैल 2023 से 29 नवंबर 2024 के बीच की थी। इसके बाद पीड़ितों का आरोपियों से कई बार वाद-विवाद भी हुआ।
अखिरकार तंग आकर एक-एक शिकायत कर्ता थाने में पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। अभी तक प्राथमिक जांच के दौरान 40 लोगों से करीब 55 लाख रूपये से अधिक की धोखाधड़ी होने का अनुमान है। पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है की धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग धंतोली पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाए ताकि इन ठगबाजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

admin
News Admin