Nagpur: ऑटो में सफर के दौरान सवारियों को निशाना बनाने वाला गिरोह बेनकाब, 5 आरोपी गिरफ्तार, 17 लाख का माल बरामद
नागपुर: ऑटो से सफर करने वाली सवारियों के लिए यह खबर बेहद अहम है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रियों का कीमती सामान उड़ाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का गणेश पेठ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में तीन स्थानीय ऑटो चालक भी शामिल थे, जो अपने साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
गणेश पेठ पुलिस ने ऑटो में सफर करने वाली सवारियों को निशाना बनाने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नागपुर के तीन ऑटो चालक और उत्तर प्रदेश के बिजनौर के दो कुख्यात आरोपी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह खासतौर पर गणेश पेठ बस स्टैंड, सीताबर्डी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय था। आरोपी यात्रियों को ऑटो में बैठाकर चालाकी से उनका ध्यान भटकाते और फिर बैग या सामान से नकदी व कीमती जेवरात चोरी कर लेते थे।
हाल ही में मॉडल मिल चौक से दिघोरी जाने वाले एक दंपती को गैस खत्म होने का बहाना बनाकर दूसरे ऑटो में बैठाया गया, इसी दौरान उनके बैग से करीब 2 लाख 67 हजार रुपये का कीमती सामान चोरी कर लिया गया। वहीं, एक अन्य मामले में आठ तोले सोने के आभूषण भी उड़ाए गए थे।
इन मामलों की जांच के दौरान गणेश पेठ पुलिस ने शहरभर के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने पहले ऑटो चालक इमरान उर्फ सोनू एजाज खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साले शाहदाद हबीब खान, साथी ऑटो चालक अब्दुल नदीम शेख और बिजनौर के दो साथियों असीम अहमद और रविंद्र कुमार उर्फ दालू भूरे सिंह के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की कबुली दी।
इसके बाद पुलिस ने नागपुर से तीनों ऑटो चालकों को और न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन ऑटो, सोने के आभूषण और नकदी समेत करीब 17 लाख रुपये का माल जब्त किया है। आरोपियों ने नंदनवन और पांच पावली थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें करने की बात कबूल की है, जिसकी जांच जारी है।
admin
News Admin