Nagpur: एम्बुलेंस चालक ने बेटे से कराई चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: पति की बीमारी के कारण मौत हो जाने के चलते पत्नी उसके शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए उसके मूल गांव सिरसी गिरड गई हुई थी। उसी दौरान उसके घर में सेंधमारी कर चोरों करीब 2 लाख रूपयों का माल उड़ा लिया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक सहित उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है ।इस चोरी के मामले के साथ ही आरोपियों ने शहर से वाहन चोरी के मामलों का भी पर्दाफाश किया है। दरअसल एंबुलेंस चालक ने ही अपने बेटे को टिप देकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था।
सक्करधरा पुलिस थाने के सोमवारी क्वार्टर परिसर में फरियादी कल्पना घोड़े नामक महिला के घर में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने करीब 2 लाख रूपयों के माल को चुरा लिया था। दरअसल यह घटना 25 अगस्त को उस समय हुई थी जब कल्पना अपने पति का शव लेकर एक एंबुलेंस में अंतिम संस्कार के लिए पति के मूलगांव सिरसी गिरड गई हुई थी। पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से चोरों का सुराग लगा था और इसी सुराग के बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी सहित उसके दो नाबालिक साथियों को हिरासत में लिया है।
दरअसल एंबुलेंस चालक अश्वजीत वानखेडे ने टिप देकर इस चोरी की वारदात को अपने बेटे के माध्यम से अंजाम दिलाया था। पुलिस ने आरोपी रितेश वानखेडे सहित उसके दोनों नाबालिग दोस्तों को इस मामले में हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करने की बात कबूल की। इसके बाद चोरी का माल भी उनके निशान देही पर बरामद किया गया। इस मामले में एंबुलेंस चालक अश्वजीत विश्वजीत वानखेड़े को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।
पूछताछ में आरोपियों ने शहर के स्कर धरा, अजनी और इमामबाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से दुपहिया गाड़ियों को चुराने की भी कबूली दी जिसके बाद उनकी निशानी पर पुलिस ने पांच दुपहिया वाहनों को भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपी नशे के आदी है और अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए वह शहर में इन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

admin
News Admin