ऑरेंज सिटी Now मर्डर सिटी! 12 दिनों में 10 हत्याओं से दहला शहर, सरे आम युवक की हत्या

नागपुर: अजनी पुलिस थाना अंतर्गत बुधवार दिनदहाड़े एक तड़ीपार अपराधी की गला रेत कर आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया. मृतक सूरज उर्फ बिहारी माहतो बताया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी थी और ट्रैफिक कर्मचारी ने ही इस हत्या में शामिल एक आरोपी को पकड कर पुलिस के हवाले किया है।
गौरतलब रहे की पिछले 12 दिनों में ही शहर में हत्या की यह दसवीं घटना है जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी अब सवालिया निशान उठने लगे हैं ।
नागपुर शहर बुधवार सुबह फिर एक अपराधी की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या के बाद दहल गया। पिछले 12 दिनों में ही हत्या की यह 10 वी घटना है। मृतक सूरज उर्फ बिहारी अमीर माहतो बताया जा रहा है जो की बालाजी नगर परिसर में रहता था और उसे अगस्त 2023 में ही नागपुर शहर व ग्रामीण परिक्षेत्र से 2 वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया था।
बुधवार दोपहर मानेवाड़ा चौक पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक एएसआई कमलकांत रोकड़े को एक ऑटो ड्राइवर ने बताया कि नाइक नगर गली में कुछ लोग एक युवक को मार रहे हैं। इसी सूचना पर कमलकांत अपनी सहयोगी महिला कर्मचारी संध्या ढोक के साथ तुरंत अपनी दुपहिया गाड़ी पर घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दौरान उन्हें सड़क किनारे एक पल्सर गाड़ी पड़ी हुई दिखाई दी। थोड़ी दूर जाने के बाद उन्हें शाम विट्ठल राव सिरसाठ नामक व्यक्ति के घर में एक युवक का खून से लथपथ शव दिखाई दिया। लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी अभी-अभी यहां से आगे की तरफ भागे हैं, जिसके बाद कमलकांत रोकड़े ने थोड़ी दूर जाकर आरोपी विपिन गुप्ता को पकड़ लिया।
उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की. इसके बाद कमलकांत ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस घटना की जानकारी दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही अजनी पुलिस आला आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी को हिरासत में लेकर उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी।
देखें वीडियो:

admin
News Admin