Nagpur: ACB की बड़ी कार्रवाई, कोराडी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

नागपुर: नागपुर के कोराडी पुलिस थाने में तैनात एक सहायक पुलिस निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अधिकारी ने शिकायतकर्ता के मामले को सेटल करने के बदले घूस की मांग की थी। एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उसे थाने के अंदर ही रिश्वत लेते पकड़ा और अब आगे की जांच जारी है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) नागपुर की टीम ने कोराडी पुलिस थाने में तैनात 43 वर्षीय सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमानंद दादाराव कात्रे को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने और मामला सेटल करने के एवज में घूस की मांग की गई थी। आरोपी पुलिस अधिकारी प्रेमानंद कात्रे कोराडी पुलिस थाने के दुयम निरीक्षक का कार्यभार भी देख रहे थे।
कोराडी पुलिस थाना अंतर्गत कावन गांव के पास तीन एकड़ जमीन को व्यक्ति ने बेचा था परंतु खरीदने वाले ने हेरा फेरी कर 4 एकड़ की रजिस्ट्री लगा ली थी। इसकी ही शिकायत व्यक्ति ने कोराडी पुलिस थाने में की थी। मामला सेटल करवाने के एवज में पुलिस अधिकारी ने आरोपी व्यक्ति से 2 लाख की मांग की थी। गैराजदार के वकील ने जैसे ही 200,000 थाने के कमरे में पुलिस अधिकारी को दिए पहले से ही ताक में बैठी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin