Nagpur: अन्न व औषधि प्रशासन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ सड़ी सुपारी जब्त
नागपुर: अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने नागपुर में अलग -अलग जगहों पर की गयी कार्रवाई में तीन करोड़ रूपए से अधिक की सड़ी सुपारी जप्त की है। नागपुर में एक बार फिर बड़ी मात्रा में सड़ी सुपारी जप्त की है। चार अलग-अलग व्यवसाइयों पर कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ रूपए से अधिक कीमत की सुपाड़ी को जप्त किया गया है। अन्न व औषधि प्रशासन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की कई व्यापारियों ने बिक्री के लिए सड़ी सुपारी को मंगवाया है। इसी आधार पर की गयी कार्रवाई में ऐसी सुपाड़ी को असुरक्षित है उसे जप्त किया गया है।
admin
News Admin