logo_banner
Breaking
  • ⁕ कांग्रेस पार्टी मुंबई सहित अन्य जगह अपने बल पर लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव, भाजपा नेता विजय वडेट्टीवार ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ बच्चू कडू के बयान पर भड़के बीजेपी विधायक प्रवीण तायड़े, कार्रवाई करने की मांग ⁕
  • ⁕ विदर्भ में ठंड की दस्तक! गोंदिया में 10.4°C पर लुढ़का पारा, नागपुर भी कांपा! सुबह की हवा में घुली सर्दी की सिहरन ⁕
  • ⁕ Kanhan: कन्हान पुलिस की कोयला चोरों पर बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए का माल जब्त ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Nagpur

नकली पुलिस बनकर ठगी की चार वारदतों से दहला नागपुर शहर, बुजुर्गों से लाखों के गहने गहने उड़ा कर गायब हुए लूटेरे


नागपुर: शहर में रविवार को दिनदहाड़े ठगों ने चार अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने के गहने ठग लिए। इन वारदातों ने पुलिस के साथ-साथ नागरिकों में भी चिंता बढ़ा दी है। चंद घंटों के भीतर ही नकली पुलिस बनकर आरोपियों ने इन घटनायों को अंजाम दिया था। कई वारदातों में आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसके चलते एक ही गिरोह द्वारा इन सभी वारदातों को अंजाम दिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। 

पहली घटना तहसील थाना क्षेत्र की है, जहां 55 वर्षीय ममता धाडीवाल नामक महिला से चार अज्ञात आरोपियों  ने खुद को पुलिस उनके सोने के आभूषणों को पर्स में निकाल कर रखने का झांसा दिया और चालाकी से उनके पास करीब 3 लाख 70000 रूपयों के आभूषण लेकर फरार हो गए । यह घटना दिनदहाड़े करीब 10:45 के दौरान इतवारी रोड स्थित अमरकर ज्वेलर्स के सामने हुई। इस घटना में आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे जिसके आधार पर ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

दूसरा मामला 

जरीपटका थाना क्षेत्र में दूसरी वारदात हुई। दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए 67 वर्षीय जुगलकिशोर शाहू से पूछताछ के नाम पर 10 तोले की सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है, ठगी कर ली। दोनों ने कागज की पुड़िया में पत्थर रखकर बुजुर्ग को थमा दी और रफूचक्कर हो गए।

तीसरी वारदात 

ठगी का तीसरा मामला धंतोली थाना क्षेत्र का है। यहां मध्यप्रदेश से आए 68 वर्षीय किसान ओमप्रकाश जयसवाल से शादी समारोह के दौरान तीन युवकों ने पुलिस बनकर 66 हजार रुपये के गहने ठग लिए।

चौथी घटना 

हुडकेश्वर क्षेत्र में चौथी वारदात में 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका उषा झाड़े को तीन ठगों ने पुलिस बनकर दो लाख रुपये के सोने के गहने उतरवाए और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इन सभी वारदातों को एक ही गिरोह ने संगठित रूप में अंजाम दिया है। दिनदहाड़े शहर में यह वारदात होती रही बावजूद इसके पुलिस को इन घटनाओं की भनक तक नहीं लगी। 

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल 

सभी मामलों में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बार-बार हो रही इस तरह की वारदातों से नागरिकों में भय का माहौल है, और नागरिक अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।