Nagpur: शहर में अपराधी हुए बेख़ौफ़, रिवाल्वर दिखा बुजुर्ग महिला के घर से उड़ाए दो लाख

नागपुर: यशोधरा नगर पुलिस थाना अंतर्गत यादव नगर परिसर में दो अज्ञात आरोपियों ने एक घर में घुसकर 2 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। हालांकि उसी दौरान घर मालिक घर पहुंच गया जिसके बाद आरोपियों ने रिवाल्वर का डर दिखा कर उसे कमरे में बंद कर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब इन अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी यादव नगर निवासी 57 वर्षीय कमल आडवाणी है। फरियादी रिटायर्ड क्लर्क हैं और वह कुछ समय से घर में अकेले रहते हैं। उनकी पत्नी उनकी बच्ची के पास लंदन गई हुई है। बुधवार सुबह फरियादी करीब 8:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए रानी दुर्गावती चौक की तरफ गए हुए थे और करीब 35 मिनट बाद ही घर भी वापस लौट आए थे।
उसी दौरान घर पहुंचते ही उन्हें कमरे का दरवाजा टूटा हुआ दिखा जब फरियादी अंदर जाने लगे तो दो आरोपी जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ था कमरे से बाहर निकलते हुए दिखे। प्रतिकार करने पर आरोपियों ने अपने पास की पिस्तौल निकाली और फरियादी की कनपटी पर रखकर उसे चुप रहने की हिदायत दी। आरोपियों ने कमल आडवाणी को धक्का देकर कमरे में बंद कर दिया और दुपहिया पर सवार होकर वहां से फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उन्हें एक बाइक पर दो अज्ञात आरोपी भागते हुए दिखाई दिए। आरोपियों ने घर से करीब 200,000 की नकदी चुराई थी। हालांकि वक्त पर घर मालिक के घर आ जाने के कारण सोने के आभूषणों को चुराने में आरोपी चूक गए थे।
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने शांति नगर पुलिस थाने के प्रेम नगर परिसर से एक गाड़ी चुराई और इसी गाड़ी का इस्तेमाल इस वारदात को अंजाम देने में किया ।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों से मिले सुराग के आधार पर इन दोनों अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

admin
News Admin