Nagpur: पंचशील चौक पर नाग नदी में मिला शव, बाढ़ में था बहा
नागपुर: पंचशील टॉकीज के बगल में स्थित नाले के ढह जाने जाने से यातायात प्रभावित हो गया था। पुलिस ने एतिहात के तौर पर सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर पुल के ऊपर से वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया था। कोई हादसा ना हो इसलिए यहां पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को नाले में फंसा हुआ एक शव दिखाई दिया जो कि पीछे से पानी में बह कर आया था। इस व्यक्ति के शव को देर रात तक चले ऑपरेशन के बाद पानी से बाहर निकल गया पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया।
शुक्रवार देर रात नागपुर शहर में हुई आफत की बारिश में जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ वही करोड़ों रूपयों का नुकसान भी हुआ। शनिवार सुबह होते होते शहर के कई भागों में सड़कों,और लोगों के घरों में पानी भर जाने के कारण प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। इसी तेज बारिश में रात की ड्यूटी करने के बाद एक सिक्योरिटी गार्ड सुबह के समय अपनी साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान धर्मपेठ साइंस कॉलेज के पास सड़क पर पानी भरा होने के कारण पानी में फंस जाने के चलते अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी थी हालांकि उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।
काफी मशक्कत करने के बाद परिजनों ने जब फोन पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो कोई भी संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद इसकी जानकारी अंबाझरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान शनिवार शाम 4:00 के दरमियान पंचशील टॉकीज के बगल में स्थित ढहे नाले में एक पुलिसकर्मी ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा हुआ देखने के बाद इसकी जानकारी धंतोली पुलिस को दी थी। यह शव पुल के एक ढहे पिलर के बीच फंसा था।
पहले तो फायर ब्रिगेड की मदद से शव को बाहर निकालने की कोशिश की गई परंतु सफलता नहीं मिलने के बाद हाइड्रा मशीन बुलानी पड़ी। देर रात करीब 10:15 बजे तक चले ऑपरेशन के बाद इस व्यक्ति के शव को पानी से बाहर निकला गया। बाद में इसकी पहचान 65 वर्षीय बाबूजी पंढरीनाथ उमरेडकर के रूप में हुई। बाबूजी उमरेडकर जयताला के रहने वाले थे और गोकुलपेठ में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।
देर रात पुलिस ने शव की पहचान के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा है और आगे की जांच कर रही है। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि नाले में बह जाने बाबूजी उमरेडकर की मौत हुई जिसके बाद उसका शव पंचशील टॉकीज के पास स्थित नाले में पुलिस को मिला।
admin
News Admin