Nagpur: चोरी का सूखा मेवा बेचने के आरोप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

नागपुर: चोरी का सूखा मेवा बेचने के आरोप पुलिस ने व्यापारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है मामला नागपुर के तहसील पुलिस थाना अंतर्गत सामने आया है। जहां पुलिस ने जब व्यापारी के यहां काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो वह इस चोरी के पूरे मामले का सूत्रधार निकला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारी रोड निवासी कुमार घनश्यामदास मोटवानी ड्राई फ्रूट का कारोबार करते हैं। उनकी मस्कासाथ चौक पर श्री साई ट्रेडर्स नाम से दुकान है। आरोपी खेमराज और शेखर उनकी दुकान में काम करते थे। दोनों ने दुकान के पीछे गोदाम से अलग-अलग समय पर बादाम के कट्टे, अंजीर, अखरोट, पिस्ता के डिब्बे आदि सामग्री चुरा ली थी। सारा माल उन्होंने आरोपी शंकर के पास दे दिया था। मोटवानी को जब इस बात की भनक लगी तो इसकी शिकायत पुलिस से कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने शंकर के घर से 10 किग्रा पिस्ता व अखरोट और दोपहिया वाहन समेत कुल 81,000 रुपये का माल जब्त किया है। शंकर ने 25 किग्रा बादाम के 2 कट्टे व्यापारी हरीश को बेचने की बात कबूल की। हरीश की दुकान की तलाशी में चोरी का माल मिला है। माल जब्त कर उसे भी गिरफ्तार किया गया।
अधिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोटवानी के यहां से चोरी किया बाकी का माल हितेश केसवानी के ऑफिस में काम करने वाले हर्ष पौनीकर को बेचने का बताया है। इसके बाद पुलिस ने हर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके घर की तलाशी में पुलिस ने 10 किग्रा अंजीर, पिस्ता, काला मनुका, अखरोट ऐसे कुल 29,000 रुपये का माल मिला जिसे जब्त कर लिया गया।

admin
News Admin