Nagpur Firing: नागपुर में रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या, एक के बाद एक छह राउंड किए फायर

नागपुर: नागपुर शहर के अंबाझरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात में शोशा रेस्टोरेंट के मालिक अविनाश भुसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 28 वर्षीय अविनाश पर चार अज्ञात हमलावरों ने देर रात उनके ही रेस्टोरेंट के बाहर हमला किया। हमलावर दो मोपेड पर सवार होकर आए थे और उन्होंने अविनाश पर एक के बाद एक छह राउंड फायरिंग किये। पुरानी रंजीश के चलते हत्या होने की चर्चा है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
अंबाझरी पुलिस थाना अंतर्गत हुई इस गोलीबारी में रेस्टोरेंट संचालक अविनाश भुसारी पर अंधाधुंध छ राउंड फायर किए गए थे। अविनाश को 3 से 4 गोलियां लगी थी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अविनाश को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं।
पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हिरणवार गैंग ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि खापरखेड़ा में पवन हिरणवार और बंटी हिरणवार पर शेखू गैंग ने गोलीबारी की थी। तब पवन की इस गोलीबारी में मौत हो गई थी जबकि बंटी गंभीर रूप से घायल हुआ था।
इस हत्या में शामिल एक आरोपी अवि भुसारी अविनाश का चचेरा भाई था। इस हत्या का बदला लेने के लिए हिरणवार गैंग द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि अविनाश भुसारी का उसे हत्या में कोई भी लेना-देना नहीं था। इस हत्या की वारदात को बंटी हिरणबार शक्ति यादव और उनके चार अन्य साथियों ने मिलकर अंजाम दिए जाने की चर्चा है। पुलिस अब परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अविनाश एक मिलनसार और मेहनती युवक था। उनका रेस्टोरेंट इलाके में काफी प्रसिद्ध था । घटना के वक्त वह अपने रेस्टोरेंट बंद कर एक की गोली के पास खड़े होकर आइस गोला खा रहे थे इस दौरान उन यह ताबड तोड़ फायरिंग की गई।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। नागपुर में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

admin
News Admin