Nagpur: ऑपरेशन थंडर अंतर्गत कलमना पुलिस की कार्रवाई, एमडी ड्रग्स बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार
नागपुर: नागपुर की कलमना पुलिस ने ऑपरेशन थंडर अंतर्गत एक युवक को एमडी तस्करी करते हो रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक के खिलाफ इससे पहले भी ड्रग्स तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को इस युवक के भरत वाड़ा परिसर में ड्रग्स की खेप लेकर आने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने ड्रग्स मुहैया करवाने वाले अपने साथी के नाम की भी खुलासा किया जिसकी भी तलाश अब पुलिस कर रही है।
पुलिस की ग्रिफ्त में आए इस तस्कर का नाम विशाल उर्फ भाटी राधे श्याम बावने बताया जा रहा है जो की कलमना के राजा भोज चौक स्थित नौकन्या नगर में रहता है। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि विशाल उर्फ भाटी जो कि पहले भी ड्रग्स तस्करी के कई मामलों में लिप्त है एमडी की खेप लेकर भरतवाड़ा रोड स्थित गोविंद लॉन के पास आने वाला है।
इसी सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसे एक मोटरसाइकिल पर जाते हुए पकड़ लिया। तलाशी लेने के बाद उसके पास से 3 ग्राम एमडी पाउडर मिला। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह इस ड्रग्स को अपने साथी हरिपाल बनोटिया दुर्गा नगर कलमना निवासी से लेकर आया था। हालांकि जब तक पुलिस हरीपाल के घर पहुंची तब तक वह फरार हो चुका था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin