Nagpur: मौदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 26 गौवंशों को कराया मुक्त; चार आरोपी गिरफ्तार

नागपुर: मौदा पुलिस बने दो अलग अलग कार्रवाई में अवैध रूप से भंडारा से नागपुर ले जाए जा रहे २६ गोवंशों को मुक्त कराया और साढ़े १२ लाख रुपये से अधिक का माल जब्त किया।
पुलिस ने मौदा के रबड़ीवाला फाटा रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक बोलोरो पिकअप वाहन को रोका गया. वहान की तलाशी लेने पर उसमे से 12 गोवंशीय पशुओं पाए गए। पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक बोलोरो वाहन, 12 मवेशी सहित कुल कीमत 6,20,000 रुपये का माल जब्त किया है.
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने 14 गोवंशों को मुक्त कराया और दो लोगों को गिरफ्तार कर कुल 6,40,000 रुपये का माल जब्त किया. दोनों कार्रवाईयों में पुलिस ने 12,60,000 रुपये मूल्य के कुल 26 जानवर को मुक्त जीवनदान दिया और दो वाहन जब्त किए। चारों आरोपियों को मौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

admin
News Admin