50 लाख की लूट और गोलियों की गूंज; नागपुर की सड़कों पर अपराधियों का तांडव

नागपुर: नागपुर के कड़बी चौक में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। दो लुटेरों ने एक व्यापारी पर दो राउंड फायरिंग कर 50 लाख रुपए लूट लिए। गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी रकम लेकर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश सरगर्मी से जारी है। वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

admin
News Admin