Nagpur: पिकनिक मनाने गए दो दोस्त तालाब में डूबे, हुई मौत

नागपुर: नागपुर जिले के पारशिवनी थाना अंर्तगत आने वाले भागीमाहरी ग्राम पंचायत अंतर्गत अवैध मुरूम उत्खनन के कारण तैयार हुए कृतिम तालाब में नागपुर से पिकनिक मनाने आए दो युवकों की डूब कर मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर मानेवाडा नागपुर के रहने वाले संदीप आहारे, अभिषेक यादव, विकास राय, शिवकुमार समुद्रे,निलेश टेर्भुने,इंदर यादव, रोहित पाल, मनोज गायकवाड़ ये सभी मित्र रविवार की पार्टी मनाने भागीमाहरी के कृत्रिम तालाब परिसर में गये हुए थे. जिसमें रोहित पाल एवं मनोज गायकवाड़ कृत्रिम तालाब में नहाने के लिए उतर गये. पानी का सही अंदाजा नहीं होने के कारण दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए.
स्थानीय गोताखोरों एवं पारशिवनी पुलिस की मदद से दोनों युवकों के शव बाहर निकाल कर पारशिवनी ग्रामीण रूग्नालय में शव विच्छेदन के लिए भेज दिया गया है. ज्ञात हो की मनोज गायकवाड़ यह रेलवे का कर्मचारी था. पारशिवनी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
देखें वीडियो:

admin
News Admin