Nagpur Violence: 51 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, 46 को अदालत ने पुलिस कस्टडी में भेजा
नागपुर: उपराजधानी में सोमवार को हुई हिंसा (Nagpur Violence) को लेकर नागपुर पुलिस (Nagpur Police) लगातार उपद्रवियों को पकड़ने में लगी हुई है। हिंसा और तोड़फोड़ करने को लेकर पुलिस ने पांच एफआईआर दर्ज किए हैं, जिसमें 51 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सभी को अदालत में पेश किया जिसमें से 26 को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
इन दंगाइयों को किया गया गिरफ्तार:
हिंसा के हर एंगल से की जा रही जाँच
नागपुर में हुई हिंसा की घटना को लेकर नागपुर शहर में पांच एफआईआर दर्ज हुई है.जिसमे कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। इस एफआईआर को लेकर नागपुर के पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया की प्राथमिक तौर पर यह पता चलता है की घटना की शुरुआत जिस जगह से हुई वह सोची समझी साजिश के तरह हुई थी लेकिन उसके बाद हंसापूरी इलाके में जो घटना हुई है उसे लेकर पुलिस वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। नागपुर पुलिस इस पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो के माध्यम से कर रही है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक नागपुर जो घटना हुई उसके तार के कई और से जुड़ते है इसे लेकर अन्य एजेंसियों के साथ भी जाँच की जायेगी।
admin
News Admin