Nagpur: देसी कट्टे और कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी सूरज ब्राह्मने गिरफ्तार, तहसील पुलिस की कार्रवाई
नागपुर: तहसील पुलिस की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी की ठक्कर ग्राम निवासी कुख्यात अपराधी सूरज ब्राह्मने घातक हथियार लेकर टीमकी के दादरा पुल रेलवे पटरी के पास घूम रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने तुरंत छापा मार करवाई कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास एक देसी कट्टा और एक जीवित कारतूस मिला है। पूछताछ में पता चला कि वह इस हथियार को रायपुर से लेकर आया था। सूरज के खिलाफ इससे पहले एमपीडीए के तहत दो बार कार्रवाई की गई थी और उसे तडीपार भी किया गया था। तहसील पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
admin
News Admin