Nagpur: मामूली बात पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपों को किया गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर के सक्करधरा पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सोमवारी क्वाटर परिसर के साहू गार्डन के पास मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में हुए विवाद के चलते तीन अपराधियों ने अपने ही साथी पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली। यह घटना वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सक्करदरा पुलिस थाने के सोमवारी क्वार्टर परिसर स्थित शाहू गार्डन के पास बीती रात हत्या की यह घटना हुई। मृतक 28 वर्षीय कार्तिक चौबे बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीती रात कार्तिक चौबे अपने दोस्त रोशन गायकवाड और दो अन्य साथियों के साथ घर के पास ही सड़क किनारे बैठ कर शराब पीने के लिए बैठे थे।
इस दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ जिसमें कार्तिक ने बीयर की बोतल फोड़ कर रोशन पर हमला करने का प्रयास किया। इस हमले के बाद रोशन ने अपने पास के चाकू से कार्तिक पर तीन बार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि उसके दो अन्य साथियों ने हाथ मुक्की दुखी से कार्तिक की पिटाई कर दी। इस हत्या की वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि कार्तिक चौबे के खिलाफ इससे पहले हत्या के प्रयास चोरी मारपीट जैसे कई मामले दर्ज है और वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आए है। जबकि आरोपी रोशन गायकवाड सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्चस्व की लड़ाई के चलते यह हत्या होने की चर्चा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.

admin
News Admin