Nagpur: पुलिस ने दोपहिया चोर टोली का किया भंडाफोड़, 111 वाहन किये जब्त

नागपुर: क्राइम ब्रांच के वाहन चोरी विरोधी पथक ने एक ऐसे शातिर चोर गिरफ्तार किया है जो कि शहर से दुपहिया गड़ियों को चुरा कर उन्हें ग्रामीण भागों में ले जाकर ठिकाने लगा रहा था। अभी तक इस चोर से 111 दुपहिया वाहनो को पुलिस ने बरामद किया है। यह चोर पेशे से एक ऑटो डीलर के पास पहले काम करता था और प्रेम विवाह करने के बाद आर्थिक तंगी होने के चलते दुपहरिया गाड़ियों को चोरी कर उन्हें बेचने का काम कर रहा था ।
नागपुर शहर में पिछले कुछ समय से दोपहिया वाहन चोरी के प्रमाण काफी बढ़ गए थे .वाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत चोरी का एक ऐसा ही मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शहर में सीसीटीवी कैमरो की जांच के बाद चोरी के सभी संदिग्ध स्थलों पर निगरानी रखी थी . आरोपी कई वारदातो में सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया था।
जिसके बाद डंप डाटा और सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद लोकेश भोंगे नामक 24 वर्षीय इस युवक को कोढाली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोकेश मूलत अमरावती के वरुण का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर अभी तक 111 दोपहिया वाहन पुलिस ने बरामद किये है.आरोपी ने नागपुर शहर से ही 28 और नागपुर ग्रामीण से 21 दुपहिया गाड़ियों को चुराया था।
इस शातिर चोर के खिलाफ विदर्भ के करीब 9 जिलों में85 चोरी के मामले दर्ज होने की जानकारी है। आरोपी पहले एक ऑटो डील कंपनी में पुरानी गाड़ियों को खरीदने बेचने का काम करता था और लव मैरिज होने के बाद वह कोंढाली में एक किराए के कमरे में रहने लगा तथा आर्थिक तंगी के चलते ही वह चोरी किं इन वारदातो को अंजाम देने लगा। वह पिछले 2 साल से चोरी कर रहा था बावजूद इसके अभी तक पकड़ा नहीं गया था।

admin
News Admin