Nagpur: बॅटरी चोरी के तीन मामलों का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

नागपुर: क्राइम ब्रांच की टीम ने ई-रिक्शा बॅटरी चोरी के तीन मामलों का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई बैटरियां और वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई लकड़गंज थाना क्षेत्र में अंजाम दी है।
नागपुर के लकड़गंज थाना क्षेत्र में तीन चोरी के मामले दर्ज हुए थे, जहां शातिर चोरों ने रात के समय ई-रिक्शा में लगी बैटरियां चोरी की थी। पुलिस को चोरी की इन घटनाओं के बाद जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे। सब जगह पर एक संदिग्ध ऑटो चोरी की वारदात के बाद जाते हुए दिखाई दिया था। इसी सुराग के बाद पुलिस इस ऑटो की तलाश कर रही थी।
पेट्रोलिंग के दौरान क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम को लकड़गंज थाना परिसर में ही यह ऑटो हाथ लगा था। जिस में आरोपी ऑटो चालक राजा खान सलीम खान और उसका साथी जॉन्सन संजय पाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने लकड़गंज थाना परिसर में ई-रिक्शा बैटरी चोरी के तीन मामलों को अंजाम देने की कबूली दी।
चोरी की बैट्ररियों को आरोपियों ने कबाड्डी व्यवसायी सोहेल रमजान खान ताजी और रमजान खान बलदार खान ताजी को बेचा था। बाद में इन दोनों को भी पुलिस ने आरोपी बनाते हो गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की बैटरियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का पूरा डेटा सिम्बा ऐप में दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

admin
News Admin