Nagpur: तीन लाख की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार, काटोल के मूर्ती गांव की घटना

नागपुर: काटोल तहसील के मूर्ती गांव के सरपंच को तीन लाख की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच की पहचान मोहन जगन्नाथ मुन्ने (54) वर्षीय के रूप में हुई है। आरोपी सरपंच के साथ कृषि बाजार समिति का अध्यक्ष भी है। आरोपी सरपंच ने बिल्डर ने जमीन के बदले यह मांग की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सरपंच ने शिकायतकर्ता से पुराने जमीन के टैक्स के बदले नए कंस्ट्रक्शन के लिए अनुमति देने के लिए पांच लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। मोलभाव कर चार लाख रूपये में सब तय हुआ। शुरुआत में आरोपी ने एक लाख रूपये लिए, वहीं बचे हुए तीन लाख रुपये बाद में देने क तय हुआ।
शिकायतकर्ता को सरपंच को पैसे नहीं देने थे। जिसके बाद इसकी शिकायत एंटी करशन के पास की गई। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी ने तीन लाख लिए एसीबी ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी के पास से पैसे भी जब्त किया गया।

admin
News Admin