Nagpur: टाकलघाट चोरी मामले का पर्दाफाश, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: ग्रामीण के बुटिबोरी पुलिस थाना अंतर्गत टाकलघाट परिसर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूटपाट मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। टिप देकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था।आरोपियों की निशानदेही पर करीब साढे 48 लाख रूपयों का माल भी जब्त किया है।
नागपुर ग्रामीण पुलिस के स्थानीय अपराध शाखा द्वारा इस मामले में शामिल दो आरोपियां कृष्णा उर्फ जॉन पंचेश्वर और अशोक चौधरी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से पुलिस ने साडे 40 लाख रूपयों के सोने के आभूषण साढ़े 7 लाख रूपयों की चांदी के गहने सहित इस घटना में इस्तेमाल दोपहिया गाड़ी समेत करीब साढे 48 लाख रूपयों का माल जप्त किया है।
बुटीबोरी टाकलघाट में आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी अतुल शेरकर से उनकी सोने चांदी के आभूषणों से भरी बैग छीन ली थी। इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए ग्रामीण पुलिस के दो दस्ते बनाए गए थे। पुलिस को आरोपियों के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी कि वे लोग सोमलवाडा इलाके में एक किराए के कमरे में रह रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने तुरंत छापा मार कर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी जॉन ने बताया कि वह कुछ में पहले चोरी के एक मामले में जेल में बंद था। तभी उसकी पहचान शुभम नामक आरोपी से हुई। शुभम ने ही उसे टाकलघाट बाजार में अतुल ज्वेलर्स के बारे में टिप दी थी कि उसका मालिक घर जाते समय गहने बैग में लेकर जाते हैं। आरोपी जॉन ने अपने साथी अशोक चौधरी के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई और लूटपाट के लिए आरोपियों ने चोरी की दुपहिया का उपयोग किया।

admin
News Admin