Nagpur: रेशमबाग चौक पर तड़ीपार अपराधी का तांडव, पान ठेला तोड़कर फैलाई दहशत, ऑटो और कार के भी फोड़े कांच

नागपुर: शहर के संवेदनशील रेशम बाग चौक परिसर में बीती रात उस समय दहशत फैल गई जब एक तड़ीपार अपराधी ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। पुराने विवाद के चलते, अपराधियों के इस गिरोह ने एक पान ठेले को निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की और एक ऑटो और कार के भी कांच फोड़ कर मौके से फरार हो गए। इस घटना ने परिसर मै दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। रेशम बाग चौक पर श्रावण नायक नामक व्यक्ति का स्मोक डोज नाम से पान ठेला है। घटना वाली रात तड़ीपार अपराधी पीयूष बेले अपने पांच अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर परिसर में पहुंचा और देवेंद्र बेलेकर नामक व्यक्ति के ऑटो में तोड़फोड़ की वहां से थोड़े ही दूर जाकर आरोपियों ने विक्की बंडाते नामक व्यक्ति की कार के कांच भी फोड़ कर नुकशान किया।
यहां से अपराधी श्रावण नायक के पानठेले पर पहुंचे और वहां पर भी जमकर तोड़फोड़ की। सौभाग्य से श्रवण नायक दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान शोर सुनकर श्रवण परिसरवासियों के साथ जब घटनास्थल पर पहुंचे उतने ही समय मे आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि पीयूष बेले नामक अपराधी ने 1 साल पहले भी श्रावण नायक के पान ठेले में आग लगाकर उसका नुक्सान किया था और तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी।
पुलिस में शिकायत देने के कारण ही अपराधी नायक से चिड़े हुए थे और इसका बदला लेने के लिए उन्होंने इसका बदला लेने के लिए ही अपराधियों ने बीती रात इस बारदात को अंजाम दिये जाने की चर्चा है। बता दें कि जिस परिसर में यह घटना हुई यह पूरा परिसर हाई सिक्युरिटी जोन में आता है। बावजूद इसके तडीपार अपराधी के शहर में घुसकर इस तरह से वारदात को अंजाम देना पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में शामिल एक नाबालिक सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। बाबजूद इसके मुख्य आरोपी पीयूष बेले अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

admin
News Admin