Nagpur: हुडकेश्वर में दो बारों में सेंधमारी, अज्ञात चोरों ने उड़ाई 2.31 लाख की नकदी

नागपुर: नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो बारों के शटर टेढ़ा कर नकदी चोरी करने की घटना सामने आई है। इस चोरी में अज्ञात चोरों ने बार में रखी नकदी पर हाथ साफ किया है। जांच के दौरान दो आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिए हैं जिसके आधार पर ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयचंद जगन्नाथ गायधने का हुडकेश्वर् में प्राइड बार अँड रेस्टॉरंट नाम से बार है। 10 जून को रात करीब फरियादी रोज की तरह अपना बार बंद कर घर चले गए थे, तभी अज्ञात चोरों ने बार के सामने के शटर को टेढ़ा कर अंदर प्रवेश किया। और बड़ी चालाकी से काउंटर में रखे गए गल्ले से 1,50,000 नकद चुरा लिए।
इसके बाद, चोर पास ही स्थित चाणक्य बार अँड रेस्टॉरंट की ओर बढे और वहां से भी करीब 81 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया। इन दोनों वारदातों में चोरों ने दोनों बारों से 2.31 लाख की नकद चोरी कर फरार हुए हैं। इस घटना की शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की तब दो अज्ञात चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए जिसके आधार पर ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

admin
News Admin