logo_banner
Breaking
  • ⁕ चांदी ने पार किया दो लाख रुपये का आंकड़ा, सौर और ईवी उद्योगों से भारी मांग के चलते चांदी में भारी तेजी ⁕
  • ⁕ बालभारती की नकली किताब प्रिंटिंग प्रेस पर एमआईडीसी पुलिस का छापा, 20 हजार से ज्यादा फेक पाठ्यपुस्तकें जब्त ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती-मुंबई फ्लाइट सर्विस हफ्ते में सिर्फ दो दिन; बदला गया टाइमिंग ⁕
  • ⁕ Bhandara: NH-53 पर भीषण हादसा, फल से भरी पिकअप वैन टिप्पर से टकराई, दो युवक गंभीर घायल ⁕
  • ⁕ Parshivni: पारशिवनी में रेती तस्करी का खुला खेल, पालोरा रेती घाट से करोड़ों की रेती चोरी ⁕
  • ⁕ पेंच टाइगर रिजर्व में जल्द शुरू होगी सोलर बोट सफारी, वन विभाग ने प्रदूषण-मुक्त बोट का ट्रायल किया शुरू ⁕
  • ⁕ भाजपा में टिकट के दावेदारों की भारी भीड़, नागपुर मनपा चुनाव को लेकर साक्षात्कार कार्यक्रम बदला ⁕
  • ⁕ नई विधानसभा निर्माण प्रोजेक्ट में बढ़ा विवाद, पेड़ो की कटाई को लेकर पर्यावरणवादियों ने खोला मोर्चा ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ मनपा के बाद ZP–पंचायत समिति चुनाव जल्द जनवरी के अंतिम सप्ताह में मतदान की संभावना ⁕
Nagpur

Nagpur: मंत्री के नाम पर दो नामी ज्वेलर्स के साथ ठगी, साढ़े सात लाख रुपये की धोखाधड़ी


नागपुर: शहर में बुधवार को ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक ठग ने खुद को एक मंत्री का सिक्यूरिटी चीफ बताकर दो प्रतिष्ठित ज्वेलर से लगभग 7.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. हालांकि, तीसरे ज्वेलर ने समय रहते सतर्कता बरतते हुए इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया. इससे ठगे गए ज्वेलर ने पुलिस में देररात को इस घटना सूचना दी. अंबाझरी पुलिस पुलिस ने ठगाबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया  है और उसकी तलाश में जुट हुई है.

बुधवार शाम करीब 7 बजे लक्ष्मीनगर स्थित रोकड़े ज्वेलर्स में आए एक शख्स ने खुद को एक मंत्री का सिक्यूरिटी चीफ बताते हुए अपना नाम राजबीर चावला बताया. उसने यह भी कहा कि मंत्री जी ने ही उन्हें भेजा है. उसे ज्वेलरी खरीदनी है. ज्वेलरी पसंद करने के बाद पेमेंट देते समय ज्यों ही उसने चेक से भुगतान करने की बात कही, रोकड़े ज्वेलर्स के संचालक  राजेश रोकड़े के कान खड़े हो गए.

उन्होंने फौरन संबंधित मंत्री के कार्यालय में कॉल किया और राजबीर चावला की फोटो भेजकर उसके सिक्यूरिटी चीफ होने की पुष्टि करने को कहा. लेकिन जब कार्यालय ने ऐसा कोई शख्स मंत्री की सुरक्षा में तैनात नहीं होने का जवाब दिया तो रोकड़े सारा माजरा समझ गए. उन्होंने कुछ देर तक ठग राजबीर चावला को शोरूम में बैठने को कहा. लेकिन चावला शातिर निकला और वहां से रफूचक्कर हो गया.

इस बीच, रोकड़े ने शहर के ज्वेलरों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में चावला की फोटो और घटना के बारे में जानकारी साझा की. फिर क्या था, व्हाट्सएप्प ग्रुप पर पता चला कि राजबीर चावला ने शहर के अन्य कुछ ज्वेलरी शोरूम में भी गया था. इसमें यह बात भी सामने आई कि चावला ने शहर के दो प्रतिष्ठित ज्वेलर बटुक भाई ज्वेलर्स और कोठारी ज्वैलर्स के शोरूम से भी 5 लाख रुपए और 2.45 लाख रुपए के गहने चेक देकर खरीदे और चला गया है.

आमतौर पर ज्वेलर किसी रसूखदार शख्स की सिफारिश के आधार पर ही चेक से भुगतान स्वीकार करते हैं. चेक के बदले में ज्वेलरी देना एक तरह से उधारी कहलाती है. लेकिन दोनों ज्वेलरों ने मंत्री का नाम सुनकर यह मान लिया कि राजबीर चावला सिक्यूरिटी चीफ है और उसे उन्होंने गहने दे दिए. लेकिन राजेश रोकड़े द्वारा राजबीर चावला की सच्चाई साझा करते ही ठगे गए दोनों ज्वेलरों ने अपने स्टाफ को पुलिस थाने में भेजा. 

एक ने अंबाझरी और दूसरे ने सीताबर्डी पुलिस में घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह शातिर ठग दिल्ली का रहने वाला है और सीए रोड स्थित होटल कैपिटल इन में रुका था. रात करीब 8 बजे एक टैक्सी से वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से दिल्ली की तरफ ट्रेन में निकल गया. पुलिस ने इस ठगबाज की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में अलग-अलग टीमें रवाना की है.