logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

Nagpur: मंत्री के नाम पर दो नामी ज्वेलर्स के साथ ठगी, साढ़े सात लाख रुपये की धोखाधड़ी


नागपुर: शहर में बुधवार को ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक ठग ने खुद को एक मंत्री का सिक्यूरिटी चीफ बताकर दो प्रतिष्ठित ज्वेलर से लगभग 7.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. हालांकि, तीसरे ज्वेलर ने समय रहते सतर्कता बरतते हुए इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया. इससे ठगे गए ज्वेलर ने पुलिस में देररात को इस घटना सूचना दी. अंबाझरी पुलिस पुलिस ने ठगाबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया  है और उसकी तलाश में जुट हुई है.

बुधवार शाम करीब 7 बजे लक्ष्मीनगर स्थित रोकड़े ज्वेलर्स में आए एक शख्स ने खुद को एक मंत्री का सिक्यूरिटी चीफ बताते हुए अपना नाम राजबीर चावला बताया. उसने यह भी कहा कि मंत्री जी ने ही उन्हें भेजा है. उसे ज्वेलरी खरीदनी है. ज्वेलरी पसंद करने के बाद पेमेंट देते समय ज्यों ही उसने चेक से भुगतान करने की बात कही, रोकड़े ज्वेलर्स के संचालक  राजेश रोकड़े के कान खड़े हो गए.

उन्होंने फौरन संबंधित मंत्री के कार्यालय में कॉल किया और राजबीर चावला की फोटो भेजकर उसके सिक्यूरिटी चीफ होने की पुष्टि करने को कहा. लेकिन जब कार्यालय ने ऐसा कोई शख्स मंत्री की सुरक्षा में तैनात नहीं होने का जवाब दिया तो रोकड़े सारा माजरा समझ गए. उन्होंने कुछ देर तक ठग राजबीर चावला को शोरूम में बैठने को कहा. लेकिन चावला शातिर निकला और वहां से रफूचक्कर हो गया.

इस बीच, रोकड़े ने शहर के ज्वेलरों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में चावला की फोटो और घटना के बारे में जानकारी साझा की. फिर क्या था, व्हाट्सएप्प ग्रुप पर पता चला कि राजबीर चावला ने शहर के अन्य कुछ ज्वेलरी शोरूम में भी गया था. इसमें यह बात भी सामने आई कि चावला ने शहर के दो प्रतिष्ठित ज्वेलर बटुक भाई ज्वेलर्स और कोठारी ज्वैलर्स के शोरूम से भी 5 लाख रुपए और 2.45 लाख रुपए के गहने चेक देकर खरीदे और चला गया है.

आमतौर पर ज्वेलर किसी रसूखदार शख्स की सिफारिश के आधार पर ही चेक से भुगतान स्वीकार करते हैं. चेक के बदले में ज्वेलरी देना एक तरह से उधारी कहलाती है. लेकिन दोनों ज्वेलरों ने मंत्री का नाम सुनकर यह मान लिया कि राजबीर चावला सिक्यूरिटी चीफ है और उसे उन्होंने गहने दे दिए. लेकिन राजेश रोकड़े द्वारा राजबीर चावला की सच्चाई साझा करते ही ठगे गए दोनों ज्वेलरों ने अपने स्टाफ को पुलिस थाने में भेजा. 

एक ने अंबाझरी और दूसरे ने सीताबर्डी पुलिस में घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह शातिर ठग दिल्ली का रहने वाला है और सीए रोड स्थित होटल कैपिटल इन में रुका था. रात करीब 8 बजे एक टैक्सी से वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से दिल्ली की तरफ ट्रेन में निकल गया. पुलिस ने इस ठगबाज की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में अलग-अलग टीमें रवाना की है.