Nagpur: वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो नाबालिग गिरफ्तार

नागपुर: एमआईडीसी पुलिस की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अभी तक इस गिरोह के 4 आरोपियों को ग्रिफ्तार किया है जिसमें 2 नाबालिग में शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर 11 दुपहिया गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त की है।
एमआईडीसी पुलिस को गोपनीय मिली थी कि, नागपुर शहर से एक गिरोह दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है और उन्हें नागपुर ग्रामीण सहित बाहर के राज्यों में ले जाकर बेच रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर इस गिरोह के सरगना मोहित चौधरी को गिरफ्तार किया।आरोपी बालाघाट का रहने वाला है और एमआईडीसी परिसर में उसकी बहन रहती है। उसी से मिलने आरोपि नागपुर में आता और यहां से दुपहिया गाड़ी चोरी कर बालाघाट और अन्य जगह पर ले जाकर बेच देता था।
इस काम में उसके तीन अन्य साथी भी मदद करते थे जिसमें दो नाबालिग और सरोज उर्फ बंटी राम का समावेश है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 12 दुपहिया वाहन अभी तक जब्त किए हैं। आरोपी नागपुर शहर के भीड़भाड़ वाले जगहों से दुपहिया वाहन चोरी करते थे और उन्हें गिरोह के सरगना मोहित चौधरी को सौंप देते थे ।मोहित इन गाड़ियों को आगे अपने एक अन्य साथी की मदद से ठिकाने लगाता था जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है।

admin
News Admin