logo_banner
Breaking
  • ⁕ Nagpur: एसपी संदीप पखाले सहित नागपुर के 22 पुलिसकर्मी डीजी पदक से सम्मानित ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती के 118 पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों को बड़ी राहत, केंद्र सरकार के निर्णय में संशोधन से भारत में निवास सुरक्षित ⁕
  • ⁕ Nagpur: हसनबाग में NDPS टीम की कार्रवाई, कुख्यात ड्रग तस्कर शेख नाज़िर MD के साथ गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Gondia: जिले में कुछ स्थानों पर बेमौसम बारिश, नागरिकों को गर्मी से मिली थोड़ी राहत, फलों और सब्जियों को नुकसान होने की आशंका ⁕
  • ⁕ हिंगणा विधानसभा क्षेत्र से शरद पवार गुट की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उज्ज्वला बोढ़ारे भाजपा में हुई शामिल, बावनकुले की मौजूदगी में हुआ पार्टी में प्रवेश ⁕
  • ⁕ विधायक संजय गायकवाड़ का एक बार फिर विवादित बयान, कहा - दुनिया में सबसे कार्य अक्षम महाराष्ट्र पुलिस विभाग ⁕
  • ⁕ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव की तहसील के वडाली गांव में पानी की गंभीर कमी, ग्रामीणों का 80 फुट गहरे कुएं में जल समाधी आंदोलन ⁕
  • ⁕  गर्मी की छुट्टियों में बढ़ती अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई से नागपुर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन ⁕
  • ⁕ Buldhana : भीषण गर्मी बनी जानलेवा; चिखली डिपो में एसटी चालक की हिट स्ट्रोक से मौत ⁕
  • ⁕ Akola: काटेपुर्णा बांध में करीब 26 प्रतिशत जल संग्रहण, आने वाले दिनों में जल भंडारण में कमी होने संभावना ⁕
Nagpur

Nagpur Violence: पुलिस ने 13 एफआईआर किए दर्ज, अब तक 110 दंगाइयों की गिरफ्तार, और बढ़ेगी संख्या


नागपुर: नागपुर हिंसा (Nagpur Violence) को लेकर पुलिस लगातार दंगाइयों को पकड़ने में लगी हुई है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने 13 मामले दर्ज किये है, जिसमें 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त रविन्द्रकुमार सिंघल (Ravindra Kumar Singhal) में कहा कि, "हम लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों को पकड़ने में लगे हुए हैं। आयुक्त ने यह भी कहा कि, पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क मोड़ पर हैं और शहर की शांति को भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।"

नागपुर शहर हुआ कर्फ्यू मुक्त

17 मार्च को हुई हिंसा के बाद नागपुर पुलिस आयुक्त ने सम्वेदनशील माने जाने वाले 10 थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसी के साथ शहर अब पूरी तरह कर्फ्यू मुक्त हो गया। हिंसा और आगजनी के बाद से ही गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील, इमामवाड़ा, सक्करदरा, यशोधरा नगर, शांतिनगर, लकड़गंज और पांचपावली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था। इस दौरान सभी क्षेत्रों के बाजारों, स्कूलों सहित प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया था। लगातर बंद से आमजनता को भारी परशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे लोगों द्वारा कर्फ्यू हटाने की मांग की जा रही थी। मांग को देखते हुए शनिवार को पुलिस प्रशासन ने पांच थानों में कर्फ्यू को हटा दिया था। वहीं हिंसा प्रभावित गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील थाना क्षेत्र में सात से 10 बजे करीब चार घंटे की ढील दी थी, जिससे आम जनता अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। हालांकि, यशोधरा थाना में कर्फ्यू लागू रखा गया। रविवार को नागपुर पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों सहित सभी थानों से भी कर्फ्यू को हटा दिया है।