Nagpur Violence: पुलिस ने 13 एफआईआर किए दर्ज, अब तक 110 दंगाइयों की गिरफ्तार, और बढ़ेगी संख्या

नागपुर: नागपुर हिंसा (Nagpur Violence) को लेकर पुलिस लगातार दंगाइयों को पकड़ने में लगी हुई है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने 13 मामले दर्ज किये है, जिसमें 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त रविन्द्रकुमार सिंघल (Ravindra Kumar Singhal) में कहा कि, "हम लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों को पकड़ने में लगे हुए हैं। आयुक्त ने यह भी कहा कि, पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क मोड़ पर हैं और शहर की शांति को भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।"
नागपुर शहर हुआ कर्फ्यू मुक्त
17 मार्च को हुई हिंसा के बाद नागपुर पुलिस आयुक्त ने सम्वेदनशील माने जाने वाले 10 थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसी के साथ शहर अब पूरी तरह कर्फ्यू मुक्त हो गया। हिंसा और आगजनी के बाद से ही गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील, इमामवाड़ा, सक्करदरा, यशोधरा नगर, शांतिनगर, लकड़गंज और पांचपावली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था। इस दौरान सभी क्षेत्रों के बाजारों, स्कूलों सहित प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया था। लगातर बंद से आमजनता को भारी परशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे लोगों द्वारा कर्फ्यू हटाने की मांग की जा रही थी। मांग को देखते हुए शनिवार को पुलिस प्रशासन ने पांच थानों में कर्फ्यू को हटा दिया था। वहीं हिंसा प्रभावित गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील थाना क्षेत्र में सात से 10 बजे करीब चार घंटे की ढील दी थी, जिससे आम जनता अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। हालांकि, यशोधरा थाना में कर्फ्यू लागू रखा गया। रविवार को नागपुर पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों सहित सभी थानों से भी कर्फ्यू को हटा दिया है।

admin
News Admin