Nagpur: कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ़्तार

नागपुर: कोराडी थानांतर्गत शंभुनगर इलाके में रविवार की सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई. केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षिका को उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया. कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी और कुछ समय बाद थाने में सरेंडर कर दिया. संदेह के चलते दोनों के बीच विवाद हो रहा था. मृतका मुकुलकुमारी पुरुषोत्तम सिन्हा (63) बताई गईं. आरोपी पति पुरुषोत्तम अंबिकापति सिन्हा (66) सीएमपीडीआई (जियोलॉजी) से चीफ मैनेजर पद से सेवानिवृत्त है.
मुकुलकुमारी केंद्रीय विद्यालय में सामाजिक विज्ञान पढ़ाती थीं. उन्हें 2 बच्चे हैं. बेटा दिल्ली में लॉयर है, जबकि बेटी गुरुग्राम में सेटल है. मुकुलकुमारी शिक्षिका होने के साथ-साथ लेखिका भी थीं. उनकी पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है. शंभुनगर में पति-पत्नी का पॉश बंगलो है. पड़ोसियों की मानें तो पुरुषोत्तम की पत्नी के साथ बनती नहीं थी.
पिछले कई वर्षों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. विवाद के चलते पुरुषोत्तम घर के पहले माले पर रहते थे और मुकुलकुमारी तल मंजले पर रहती थी. एक वर्ष पहले मुकुलकुमारी ने पुरुषोत्तम के खिलाफ कोराडी पुलिस थाने में शिकायत भी की थी. दोनों एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत कर चुके थे. कलह इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि दोनों ने तलाक के लिए न्यायालय में केस भी दायर किया था. घर की देखरेख करने के लिए एक केयरटेकर भी रखा गया था.
रविवार की सुबह पुरुषोत्तम का नौकर घर के परिसर में साफ-सफाई कर रहा था. उसने मुकुलकुमारी को एक तरफ हटने को कहा तो उन्होंने उसे फटकार लगा दी. इतने में पुरुषोत्तम नीचे आ गए. पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. पुरुषोत्तम ने हाथापायी शुरू कर दी. मुकुलकुमारी उन्हें धक्का देकर घर के बाहर भाग ही रही थीं कि पुरुषोत्तम ने आंगन में रखी कुल्हाड़ी उठाकर हमला कर दिया.
घर के सामने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. चुपचाप अपने घर के भीतर चले गए. स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुरुषोत्तम अपनी कार में बैठकर कहीं जा ही रहे थे कि कोराडी थाने के बीटमार्शल मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुरुषोत्तम को थाने चलने को कहा. पुरुषोत्तम ने बताया कि वे कोर्ट में सरेंडर होने जा रहे थे.
खबर मिलते ही डीसीपी श्रवण दत्त, एसीपी संतोष खांडेकर और पीआई विजय नाईक घटनास्थल पर पहुंचे. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया.

admin
News Admin