Nagpur: युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने शव को लेकर थाने का किया घेराव
नागपुर: पांचपावली पुलिस थाना अंतर्गत बुधवार दोपहर उस समय खलबली मच गई जब कुछ लोगों ने एक युवक के शव को लेकर थाने का घेराव किया। दरअसल लोगों का आरोप था कि पांचपावली पुलिस थाने में ही कार्यरत एक पुलिस कर्मचारि के दबाव के चलते इस युवक ने अपने घर में खुदकुशी कर की थी।
दरअसल थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारी इस युवक का ससुर बताया जा रहा है और घरेलू विवाद के चलते यह युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था जहां मारपीट करने के चलते उसके खिलाफ पांच पावली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पुलिस के बीच बचाव के बाद मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ जिसके बाद ये लोग शव को लेकर वहां से चले गए।
बुधवार दोपहर लोगों की एक भीड़ एक युवक के शव को लेकर पांचपावली पुलिस थाने पहुँची और थाने का घेराव किया। दरअसल यह शव शांतनु वालदे म्हाडा निवासी नामक युवक का था।शांतनु की शादी 2021 में लश्करी बाग निवासी रवि गजभिए की लड़की से हुई थी। परंतु शादी के दूसरे दिन ही पति-पत्नी का झगड़ा हो गया जिसके बाद लड़की अपने मायके में रहने चली गई।
लड़की के पिता रवि गजभिए पाँचपावली थाने में कार्यरत हैं। हालांकि घरेलू विवाद के चलते पुलिस थाने में इससे पहले भी मृतक शांतनु के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज हो चुके हैं। 18 सितंबर की रात शांतनु अपनी पत्नी को लेने के लिए लश्करी बाग अपने मायके पहुंचा था जहां उसने दोबारा अपनी पत्नी से मारपीट कर उसे जबरदस्ती घर ले जाने की कोशिश की। हालांकि इन दोनों का फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा है इसका हवाला देते हुए उसकी पत्नी ने साथ चलने से इनकार कर दिया।
इसके बाद इसकी शिकायत पांच पावली पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई ।पुलिस ने शांतनु को तब गिरफ्तार किया था हालांकि एक दिन बाद कोर्ट से उसकी जमानत हुई। जमानत से घर पहुंचने के बाद ही अवसाद में आकर शांतनु ने खुदकुशी कर ली थी।
परिवार जनों का आरोप है कि पुलिस में कार्यरत होते हुए रवि गजभिए ने अपने पद का दुरुपयोग कर शांतनु पर गंभीर मामला दर्ज करवाया था और उसके अवसाद में आकर ही उसने खुदकुशी की।हालांकि पांच पाली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस ने निरीक्षक वैभव जाधव के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद ये सभी लोग युवक के शव को लेकर वहां से चले गए।
admin
News Admin