Nagpur: अनैतिक संबंधो को लेकर युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नागपुर: इमामवाड़ा पुलिस थाना अन्तर्गत जाटतरोडी परिसर में एक व्यक्ति की 3 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। लिव इन पार्टनर के साथ अनैतिक संबंधों के चलते आरोपी ने अपने 2 रिस्तेदारों के साथ मिलकर 8स वारदात को अंजाम दिया था।हालांकि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नितिन रोहनबाग बताया जा रहा है।जबकि मुख्य आरोपी उसी का ममेरा भाई गब्बर उर्फ राजेश चव्हाण का समावेश है।आरोपी गब्बर पिछले 12 साल से आरती नामक महिला के साथ पति पत्नी के रूप में लिव इन मे रह रहा था।गब्बर आइसोलेशन अस्पताल में नौकरी करता है जबकि नितिन महाल स्थित एक सिनेमा घर मे सफाई कर्मचारी का काम करता था।
एक महीना पहले अरोपी गब्बर ने अपना किराए का घर बदला था तब उसने सामान को शिफ्ट करने के लिये अपने रिस्तेदार नितिन को मदद के लिए बुलाया था। उसी दौरान नितिन का उसके घर पर आना जाना शुरू हो गया था। इसी बीच उसके अरोपी की पत्नी के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। करीब 10 दिन पहले दोनों के परिवार वालों को भी इसकी खबर लग गयी थी। लिहाजा परिवार वालों ने मिलकर उन्हें समझाया भी था।
बाबजूद इसके नितिन का आरती के घर में आकर मिलना जुलना जारी था। जिसके बाद शराब के नशे में आरोपी गब्बर ने अपनी लिव इन पार्टर की पिटाई भी की थी और तब यह मामला पुलिस थाने भी पहुँचा था। इसके चलते ही इमामबाड़ा पुलिस ने नितिन,आरती और आरोपी गब्बर को थाने में भी बुलाया था जहाँ गब्बर के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी और उसे पत्नी के साथ मारपीट नहीं करने की भी हिदायत दी थी।
पुलिस थाने से ही आरती मृतक नितिन के साथ अपने इमामबाड़ा स्थित किराए के घर पर आ गई थी। जबकि आरोपी गब्बर वहां से अकेला चला गया। मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे गब्बर अपने साथी रितेश झांझोटे और अनिकेत झांझोटे के साथ घर पहुंचा जहां उसे नितिन उसके घर पर ही पत्नी के साथ मिला था। इसके बाद नितिन पर गब्बर ने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी दौरान उसकी लाइव इन पार्टनर आरती भागकर पुलिस थाने गई और घटना की जानकारी दी।
हालांकि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गए थे। नितिन पुलिस को खून से लथपथ घर के पास ही पुलिस को मिला जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।पुलिस ने बाद में नितिन और उसके साथी रितेश को हिरासत में लिया है जबकि अनिकेत की तलाश जारी है।

admin
News Admin