ऑपरेशन में लापरवाही पड़ी भारी, अदालत ने मेडिकल डीन सहित 11 पर मामला दर्ज करने का दिया आदेश

नागपुर: ऑपरेशन के समय लापरवाही बरतना डॉक्टरों को भारी पड़ गया। महिला की मौत मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मेडिकल के डीन राज गजभिये सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके पश्चुत अजनी पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 2019 में फरियादी केवलराम पाडुंरंग पटोले की पत्नी के गले में गांठ होने के कारण मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सर्जरी विभाग के प्रमुख होने के नाते डॉ. गजभिये ने पटोले को सर्जरी कर गाँठ निकालने की सलाह दी। डॉक्टर की सलाह पर पटोले ने पांच जुलाई को अपनी पत्नी पुष्पा को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छह जुलाई को सुबह आठ बजे ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि, मरीज की हालत बेहद चिंताजनक है और बचने की उम्मीद बेहद कम है। इसी के साथ डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती करने की बात कही। शाम होते-होते डॉक्टर ने पुष्पा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्टअटैक बतया।
पत्नी के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पटोले ने 30 जून 2020 को डॉ. गजभिये सहित अन्य डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर मेडिकल प्रशासन ने एक जांच समिति का गठन किया और अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में समिति ने महिला की मौत हार्टअटैक से होने की बात कही।
वैद्यकीय मंत्रालय में दर्ज कराई शिकायत
अस्पताल प्रशासन की रोपोर्ट पर भरोसा नहीं करते हुए पटोले ने वैद्यकीय मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद नई समिति का गठन किया गया, जिसने ऑपरेशन में लापरवाही बरतने की बात कही। इस रिपोर्ट के आधार पर पटोले ने निचली अदालत में याचिका लगाई और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ मामला करने की मांग की। जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने अजनी पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

admin
News Admin