Nitin Gadkari Threat Call: अदालत ने अफसर पाशा की कस्टडी बढ़ाई, 24 जुलाई तक रिमांड में भेजा

नागपुर: कर्नाटक की बेलगांव जेल से प्रोडक्शन वारंट पर नागपुर लाए गए, आतंकी बशीरुद्दीन नूर अहमद उर्फ अफसर पाशा की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म होने के बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 24 जुलाई तक पुलिस रिमांड में दोबारा भेज दिया है। दरअसल अफसर पाशा के खिलाफ धंतोली पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामले में पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद जैसे ही कोर्ट ने उसे जेल भेजने का फरमान जारी किया वैसे ही पुलिस ने उसे दूसरे मामले गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांथा को पहले ही गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में अपने साथी अफसर पाशा का नाम उजागर किया था। जिसके बाद नागपुर पुलिस ने अफसर पाशा को भी बेलगांव जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
बुधवार को पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे जेल रवाना करने के आदेश दिए थे। हालांकि इससे पहले ही धंतोली पुलिस ने उसे उनके यहां दर्ज दूसरे मामले में दोबारा उसे गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की जिसे कोर्ट ने मान्य करते हुए 24 जुलाई तक उसे पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने अफसर पाशा से अब तक की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। बेलगांव जेल में बैठे-बैठे अफसर पाशा विदेश में स्मार्टफोन से बात करता था।

admin
News Admin