जेल से छूटने के बाद कुख्यात सुमित ठाकुर ने बनाई रील, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: जेल से रिहा होने के बाद गाड़ियों के काफिले में निकाल कर रील बनाने वाले कुख्यात गुंडे सुमित ठाकुर के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। बता दे कि सुमित ठाकुर ने अपने साथियों के साथ जरिपटका परिसर में दो युवकों को अगवा कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया था और बाद में पीड़ितों को धमकी देकर मामला वापस लेने का भी दबाव डाला था। इस मामले में मोकोका के तहत कार्रवाई कर उसे उसके साथियों सहित जेल भेजा गया था।
जानकारी अनुसार अक्टूबर 2023 में जरिपटका से सुमित ठाकुर और उसकी गैंग ने दो युवकों को अपनी कार में अगवा कर लिया था और बाद में उनकी जमकर मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया था। इस मामले में सुमित ठाकुर और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने मकोका की कार्रवाई की थी। बाद में सुमित को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया था ।
2 मार्च को ही सुमित ठाकुर की जेल से रिहाई हुई। तबउसे लेने के लिए कई अपराधी जेल भी पहुंचे। वहां से कारों के काफिले में वह साथियों के साथ रवाना हुआ। इस दौरान उसके साथियों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस रील का पता चलते ही क्राइम ब्रांच हरकत में आई और उसने बीती रात सुमित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ साइबर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कुछ दिन पहले कुख्यात अपराधी राजा गौस से पुणे के कुख्यात गैंगस्टर गजा मारने ने मुलाकात की थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर साथ मिलकर रील्स बनाए। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

admin
News Admin