Parshivni: वैध मुरूम उत्खनन प्रकरण: रामटेक SDO ने तहसीलदार से मांगा अहवाल

नागपुर: जिले की पारशिवनी तहसील के भागीमाहरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपए के मुरूम चोरी मामले में रामटेक एसडीओ प्रियेश महाजन ने पारशिवनी तहसीलदार सुरेश वाघचवरे को भागीमाहरी ग्राम पंचायत मुरूम प्रकरण की जांच कर अहवाल देने के आदेश दिए हैं.
नागपुर जिले की पारशिवनी के भागीमाहरी ग्राम पंचायत अंतर्गत 30 से 40 करोड़ रुपए के मुरूम चोरी प्रकरण को UCN NEWS ने 24 दिसंबर को दिखाया था.
इस प्रकरण को लेकर जहां रामटेक SDO प्रियेश महाजन ने पारशिवनी तहसीलदार सुरेश वाघचवरे को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पर UCN NEWS के द्वारा मुरूम चोरी प्रकरण उठाने के कारण मुरूम तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

admin
News Admin