Nagpur: डकैती की तैयारी में बैठे आठ आरोपियों को घातक हथियारों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डकैती की तैयारी में बैठे आठ आरोपियों को घातक हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों कार्रवाई सक्करधरा और नंदनवन पुलिस थाना परिसर में गोपनीय जानकारी मिलने के बाद अंजाम दी गई। हालांकि, दोनों ही कार्रवाई में चार अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं जिनकी भी तलाश की जारी है।
पहली कार्रवाई नंदनवन पुलिस की टीम ने नंदनवन झोपड़पट्टी परिसर में देर रात गोपनीय जानकारी मिलने के बाद घेरा डाल कर अंजाम दी। इस कार्रवाई के दौरान चेतन बरड़े, सोनू उर्फ मोगली पाठक, वैभव डोंगरे और शुभम डूमरे नामक आरोपियों को डकैती के साहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि इस दौरान उनके साथी निखिल वासनिक, रोहन रंगारी और करण रामटेके इस छापा मार कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
डकैती की तैयारी की दूसरी कार्रवाई सकरदरा पुलिस की टीम ने देर रात ही बुधवार बाजार स्थित पानी की टंकी के पीछे झाड़ियों में अंजाम दी। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान गोपाल उर्फ बाला पिंपलकर, सैय्याद बिलाल, गौरव बोरकर और शैलेश बोरकर नामक आरोपियों को घेरा डालकर गिरफ्तार किया। जबकि इस कार्रवाई के दौरान उनका एक अन्य साथी सागर उर्फ ददू पुजारी फरार हो गया।
आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच दोपहिया वाहन,चाकू, तलवार, मिर्ची पाउडर मोबाइल फोन आदि साहित्य भी बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और इससे पहले की वे शहर में डकैती की अपनी योजनाओं को अंजाम दे पाते पुलिस ने उन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया।

admin
News Admin