Yavatmal: नेर में पुलिस ने पकड़ा 12 लाख का गुटखा, दो लोग गिरफ्तार

यवतमाल: मध्य प्रदेश के पांढुर्ना से नेर बाइपास रोड पर बीती रात 1 बजे के बीच बोलेरो पिकअप वाहन से आ रहे 12 लाख के गुटखे के साथ नेर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मध्य प्रदेश से नेर तक बुलेरो पिकअप वाहन में विमल पान मसाला, सुंगधित तम्बाकू, सुपारी पैकेट एवं अन्य गुटखा लेकर आ रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माल की कीमत कुल 7 लाख रुपये है. पुलिस माल और वाहन जब्त कर लिया है.
आर्णी पुलिस ने आर्णी निवासी सैयद जहांगीर और अंतरगांव अमराईपुरा निवासी शेख कादर शेख उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उक्त गुटखा नेर में सलीम नामक एक व्यक्ति को पहुंचाया जा रहा था.

admin
News Admin