खाली प्लॉट में खुदाई के दौरान मिला कंकाल, मचा हड़कंप
नागपुर: राणाप्रताप नगर थाना अंतर्गत एक खाली प्लॉट में खुदाई के दौरान एक कंकाल मिलने से खलबली मच गई। इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची कंकाल को कब्जे में लेकर उसे लैब में भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में कंकाल पांच साल पुराना होने की बात सामने आई है।
दरअसल, बुधवार को राणा प्रताप नगर में खाली प्लॉट का भूमिपूजन हुआ। इसके बाद पिलर के लिए गड्ढा खोदने का काम शुरू हुआ। इसी दौरान कंकाल दिखाई दिया। यह देखते ही वहा हड़कंप मच गया। नागरिकों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कंकाल के हिस्सा को एक कर उसे जांच के लिए भेज दिया है।
admin
News Admin