Purushottam Puttewar Murder Case: बहु ने ड्राइवर के जरिये दी सुपारी, पुलिस ने मुख्य मास्टरमाइंड सहित छह गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर (Nagpur News) के चर्चित सुपारी किलिंग मामले में पुलिस ने 82 वर्षीय पुरुषोत्तम पुट्टेवार की हत्या के मामले (Purushottam Puttewar Murder Case) में मास्टरमाइंड बहू अर्चना पुट्टेवार को गिरफ्तार किया है। अर्चना ने अपने ड्राइवर सार्थक बागडे के जरिये ही सुपारी देकर पुरुषोत्तम पुट्टेवार की हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने अर्चना पुट्टेवार सहित 6 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है।

admin
News Admin