Devlapar: मुकनापुर गांव के पास हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई, 59 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त, 27 जुआरी गिरफ्तार

नागपुर: जिले के देवलापार थाना अंतर्गत आने वाले मुकनापुर गांव के पास स्थित एक पोल्ट्री फार्म में चल रहे हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर सावनेर उपविभागीय पुलिस अधिकारी ने छापामार कार्रवाई में 59 लाख से अधिक का माल जब्त कर 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
रामटेक निवासी महेश बरगट के द्वारा संचालित इस हाईप्रोफाइल जुआ अड्डे को लेकर सावनेर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सहित खापा, केलवद के संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस ने 27 जुआरियों सहित दो लाख 99 नगदी जप्त किया गया है.
इस कार्यवाही में कुल 11 चारपहिया वाहन आदि को मिलाकर कुल 59 लाख 16 हजार 190 रूपए का माल जप्त किया गया है. ज्ञात हो कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन में हुई. इस कार्रवाई के बाद देवलापार थानेदार एवं बीट इंचार्ज के स्थानांतरण की चर्चा जोरों पर चल रही है.
देखें वीडियो:

admin
News Admin