Ramtek: शराबी बेटे ने की पिता की हत्या, सोते हुए पिता पर चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
                            नागपुर: जिले की रामटेक तहसील अंर्तगत पिंडकापार गांव में एक युवक में चाकू से वार कर अपने 75 वर्षीय पिता की हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. रामटेक पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
पिंडकापार निवासी भावराव गाविंदा मांढ़रे 75 तथा उसका पुत्र रवि भावराव मांढ़रे 31 दोनों को शराब पीने की लत थी. इसी कारण दोनों का आपसी झगड़ा होता रहता था. इसी दारू के नशे में लगभग रात 9.30 बजे जब पिता सो गया, तो पुत्र ने सोए पिता पर चाकू से कई वार कर दिए, जिसमें पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
प्रकरण की जानकारी मिलने पर रामटेक पुलिस तथा डीवायएसपी रमेश बरकते एवं फॉरेसिंक टीम को घटना स्थल पर पहुंच गई हैं. आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही हैं.
देखें वीडियो:
                
        
    
            
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
admin
News Admin