Ramtek: उपविभागीय पुलिस अधिकारी का रेती तस्करों के खिलाफ तगड़ा एक्शन, पांच अलग-अलग कार्रवाई में दो करोड़ रुपये से अधिक का माल जब्त

नागपुर: रामटेक थाना अंतर्गत पुलिस ने रेती तस्करों पर की गई अलग-अलग 5 कार्रवाई में दो करोड़ रुपए से अधिक का माल जब्त किया है. चालक और मालक के खिलाफ राजस्व एवं पुलिस विभाग की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रामटेक उपविभागीय पुलिस अधिकारी रमेश बरकतें की टीम ने रामटेक पुलिस थाना अंतर्गत नागार्जुन बुद्ध विहार परिसर, शिरपुर फाटा, पंचाडा शिवार राजमहल रामटेक, घोटीटोक एवं महादुला में कार्रवाई की. इन सभी कार्रवाइयों को मिलाकर कुल 38 ब्रास रेती, 5 ट्रक सहित कुल 2 करोड़ 31 लाख 11 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.
इस कार्रवाई के तहत मोहम्मद आफताब मोहम्मद हबीब, पंचम भगत, पवन किशोर ठाकुर, इरफान खान उर्फ हाजी, संदीप बोरसरे, निखिल गभने,फत्तु पाडूंरंग इंगोले, अनवर मुबारक हुसैन, प्रितम तुमसरे, दुर्योधन पटले के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है.

admin
News Admin