logo_banner
Breaking
  • ⁕ खातों में निकली 22.76 करोड़ रुपए की अनियमितता, सीनेट में बवाल, कुलगुरु ने जांच समिति गठित, सवालों के घेरे में विश्वविद्यालय प्रशासन ⁕
  • ⁕ Amravati: तलेगांव ठाकुर जंक्शन से कई सूचना फलक अचानक हटे, जमीन पर मिले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित विभिन्न संस्थानों के सूचना फलक ⁕
  • ⁕ Wardha: जिले की देवली नगर परिषद में मतदान जारी, मतदाता सुबह से विभिन्न मतदान केंद्रों पर डाल रहे वोट ⁕
  • ⁕ Gondia: गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषद् के वार्डो में मतदान जारी, 18 हजार मतदाता करेंगे 18 उम्मीदवारों का फैसला ⁕
  • ⁕ विदर्भ की सात सहित 23 नगर परिषद में आज मतदान, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, रविवार को होगी परिणामों की घोषणा ⁕
  • ⁕ खापरी ROB–MIHAN इंटरचेंज फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा: मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक, मृतकों को सरकार पांच, तो कंपनी को देगी 30 लाख का मुआवजा ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

Nagpur: धरमपेठ में फिर युवाओं का उपद्रव, शर्ट उतार सड़क पर किया हुड़दंग; स्थानीय लोग हुए परेशान


नागपुर: शहर के सबसे पौष इलाकों में से एक धरमपेठ में हुड़दंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आये दिन असामाजिक तत्त्व परिसर की सड़को पर हुड़दंग करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसी ही घटना गुरुवार तड़के सामने आई है, जहां कुछ युवको ने सड़क पर हंगामा किया। यही नहीं हुड़दंगियों ने तेज आवाज में हॉर्न बजाए, इसके बाद सड़क पर कपडे उतारकर चिल्लाने लगे। युवाओं के हुड़दंग करते समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने ऐसे युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

धरमपेठ के रहवासी पिछले कई समय से ऐसी होती घटनाओं से परेशान है। परिसर में बड़ी संख्या में लाउंज और डिस्को होने के कारण रात भर परिसर में वाहनों और लोगों की भीड़ लगी रहती है। आधी आधी रात तक सड़को पर लोग शराब पीकर हुड़दंग करते हुए दिखाई देते है। आसपास के नागरिक इसकी शिकायत कई बार पुलिस और मनपा प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। 

गुरुवार तड़के साढ़े तीन से चार बजे के दौरान एक कार में सवार कुछ युवक आये और सड़क पर वाहन खड़े कर हंगामा करने लगे। युवक तेज हॉर्न बजा रहे थे और नाच रहे थे। बज रहा हॉर्न इतना तेज था कि, आस पास की सोसाइटी में सो रहे लोग जग गए। चश्मदीदों के मुताबिक, ये युवक तेज हॉर्न बजा रहे थे, लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे और सड़कों पर शर्ट उतारकर चिल्ला रहे थे। इसी दौरान किसी ने हुड़दंग का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

परिसर के नागरिकों का कहना है कि, आये दिन ऐसी घटना होती रहती है। परिसर में रात भर चलने वाले पब और लाउंज के कारण लोग रात भर शराब पीकर सडको पर हुड़दंग करते हैं। यही नहीं कई आपराधिक घटना भी हो चुकी है। नागरिकों लगातार होती ऐसी घटनाओं से परेशान होने की बात करते हुए पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।