RTE Scam: मुख्य आरोपी के भाई राजा शरीफ की बढ़ी कस्टडी, शाहिद शरीफ अभी भी चल रहा फरार

नागपुर: आरटीई घोटाला मामले में सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार राजा शरीफ की पीसीआर की अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दोबारा भेज दिया है। वही कोर्ट ने इस मामले में एक अभिभावक की ग्रिफ्तारी पूर्व जमानत मंजूर की है। हालांकि इस पुरे घोटाले का सुत्राधार शाहिद शरीफ अब भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है जिसकी तलाश की जा रही है।
आरटीई घोटाले के सूत्रधार फरार आरोपी शाहिद शरीफ के भाई राजा शरीफ को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि पीसीआर की अवधि खत्म होने के बाद उसे पुलिस ने दोबारा कोर्ट ने पेश किया जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में दोबारा भेज दिया है.शाहिद ने अपने भाई राजा के बैंक खाते से लाखों रुपए डाले थे और यह रकम आरटीई घोटाले की थी। राजा ने बड़ी होशियारी से यह रकम ठिकाने लगाने में मदद की थी।
आरटीई घोटाले के कारण चर्चा में आए शाहिद शरीफ मामला दर्ज होने से पहले ही फरार हो गया है और वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। वही शाहिद शरीफ की तरह राजा शरीफ ने भी शहर से भागने की फिराक में था और वह पूरी तैयारी कर कार से जैसे ही निकला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में ही राजा शरीफ की शादी होने वाली थी बावजूद इसके शादी से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया है। वहीं सीताबर्डी पुलिस थाना अंतर्गत आरटीई प्रवेश घोटाले के आरोपी अभिभावक यश कन्हैया लाल अरोरा को गिरफ्तारी पूर्व जमानत कोर्ट ने मंजूर की है।
फर्जी आरटीई मामले में सीताबर्डी पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहिद श सहित करीब 17 पालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि, अरोरा ने अपने सिविल लाइन स्थित मरियम नगर के पते का फर्जी आधार कार्ड दिया था। इस मामले में कोर्ट ने यश अरोरा को जमानत दी है।

admin
News Admin