RTE Scam: 9 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, आरोपी शाहिद शरीफ को पकड़ने विशेष जांच टीम गठित

नागपुर: नागपुर शहर के चर्चित आरटीई धांधली मामले में फरार शाहिद शरीफ 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. इस बीच शहर पुलिस आयुक्त डॉ रविंद्र सिंगल ने आरोपी शाहिद शरीफ को कहीं से भी खोज निकालने के आदेश दिए हैं. इसके लिए विशेष जांच टीम भी गठित की गई है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरटीई प्रवेश के लिए बच्चों के बोगस दस्तावेज पेश करने वाले 19 पालकों के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस ने 18 मई और सदर पुलिस ने 20 मई को धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में सीताबर्डी पुलिस ने एक और सदर पुलिस ने दो पालकों को गिरफ्तार किया है. इन पालकों ने जांच में पुलिस को आरटीई प्रवेश के लिए शहीद शरीफ द्वारा बोगस दस्तावेज तैयार करने की जानकारी दी है. इसके लिए शाहीद ने पालकों से मोटी रकम लिए जाने की
जानकारी है. इसके बाद से ही पुलिस शाहीद शरीफ की खोज कर रही है. नौ दिन बीत जाने के बाद भी वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. यही कारण है कि शहर पुलिस आयुक्त डॉ सिंगल ने उसे कहीं से भी खोज निकालने के आदेश अपनी टीम को दिए हैं और इसके लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है. इससे पहले सदर पुलिस धंतोली परिसर स्थित शाहीद के कार्यालय से बोरा भरकर आवेदन और अन्य दस्तावेज बरामद कर चुकी है. इसके साथ ही गिट्टी खदान स्थित उसके फ्लैट से एक तलवार भी जप्त कि गई है.
इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए प्रशांत हेडाऊ और रुखसार सैयद उर्फ रूपाली प्रीतम धमगाये की पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधी खत्म होने के बाद तीसरी बार कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने इन दोनों को एक दिन की और पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा है.

admin
News Admin